मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। वरिष्ठ समाजसेवी और आभूषण कारोबारी महेश चंद्र आर्य बच्चा बाबू की 82 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही साथ दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक प्रकट करने वालों में युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ, व्यापार मंडल आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, जिला मंत्री शमीम अहमद सर्राफ, विनय कुमार जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, सतीश वर्मा, विष्णु कुशवाह, नसीम अहमद सर्राफ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...