सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा नगर पंचायत के नौ स्वर्ण कारीगरों ने एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी पर करोड़ों रुपये के आभूषण लेकर पैसा न लौटाने का आरोप लगाया है। कारीगरों ने इटवा थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को अलग-अलग दिए तहरीर में अमन सोनी, आकाश सोनी, राहुल सोनी, विकास सोनी, रवि सोनी, सचिन सोनी, जसवंत सोनी, उमेश सोनी और शिवम सोनी ने बताया कि वे सभी छोटे स्तर पर काम करने वाले कारीगर हैं। अलग-अलग जगहों पर उनकी छोटी दुकानें हैं, जहां वे पूंजी जुटाकर ऑर्डर के हिसाब से सोने के आभूषण बनाते हैं। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी कई महीनों से उनके संपर्क में था। वह उनकी दुकानों से तैयार आभूषण ले जाता था और आसपास के इलाकों में बेचकर समय से पैसा लौटा देता था। इस भरोसे पर कारीगर भी उसे लगाता...