महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमावर्ती क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर शनिवार की रात खनुआ चौराहे पर स्वर्ण आभूषण की दुकान से आभूषण गायब होने के बाद कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने बैठक कर अग्रिम रणनीति बनाई। कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सभी व्यापारी अपनी समास्या लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। शनिवार की रात नौतनवा निवासी निखिल कुमार वर्मा की खनुआ चौराहे स्थित दुकान से अज्ञात चोर शटर फैलाकर चांदी लगभग 1.5 लाख का गहना चुरा ले गए। इस मामले में सोमवार तक तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसको लेकर हरदीडाली चौराहे पर सुधांशु वर्मा उर्फ राजन वर्मा के नेतृत्व मे व्यापारियों ने बैठक कर पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा किया। व्यापारियों से कहा कि खनुआ निखिल कुमार वर्मा के ज्वेलर्स की...