मथुरा, अक्टूबर 17 -- स्वर्ण आभूषणों की नकली टंच रसीद बनाने वाले की जमानत याचिका को एडीजे तृतीय ब्रम्हतेज चतुर्वेदी की अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में जमानत याचिका का विरोध सहायक शासकीय अधिवक्ता मुकेश बाबू गोस्वामी द्वारा किया गया। हीरा मार्केट सेठवाड़ा तिलकद्वार में सोने की टंच करने वाले हेमेन्द्र प्रकाश वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा ने लोगों के सोने के आभूषणों को अधिक टंच का दर्शा कर उसकी रसीद दे दी। जिसके आधार पर उन लोगों ने अपने आभूषण विभिन्न बैंकों में गिरवीं रख कर उन पर लोन करा लिया। बैंकों को जब इस बात का पता चला कि हेमेन्द्र प्रकाश वर्मा ने जिन आभूषणों के टंच की रसीद दी गई है वह वास्तव में उतनी टंच के नहीं है। आभूषणों में टंच के अनरूप सोना नहीं है। इसके बाद बैंक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। खुलासा होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शा...