भागलपुर, जून 11 -- कहलगांव में बिहार स्वर्ण आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। मंगलवार को एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता में राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वर्ण समुदाय की नौकरी में उम्रसीमा कम है। आरक्षण में समानता लायी जाए। कहा कि स्वर्ण की श्रेणी में ब्राह्मण, राजपूत और लाला ही नहीं मुस्लिम जाति के कुछ वर्ग के लोग भी आते हैं। सरकार आरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। यहीं कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य स्वर्ण आयोग को पुनर्जीवित कर मुझे इसका सदस्य बनाया है। स्वर्णो का सर्वेक्षण, दशा-दिशा का आंकलन कर उच्च जाति विकास आयोग को सौंपना है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के पदाधिकारी के साथ प्रदूषण को लेकर बैठक की। सरकार एनटीपीसी के ऐश ट्रांसपोर्टिंग के लिए 100 किलोमीटर तक का खर्च वहन कर रही ह...