कौशाम्बी, जून 13 -- केंद्र सरकार के सकुशल 11 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर कार्यालय में गुरुवार को प्रोफेशनल मीट प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम अच्छरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के स्वर्णिम 11 वर्षों पर आधारित प्रदर्शनी एवं जिला प्रोफेशनल मीट (प्रबुद्ध समागम) में बतौर मुख्यातिथ प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी तो विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम...