बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। नव स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर अब अपने स्थापना काल और विकास यात्रा को इतिहास के पन्नों पर दर्ज करने जा रहा है। कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय का इतिहास लेखन करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति अध्यक्ष के रूप में एलबीएस डिग्री कॉलेज, गोंडा के हिंदी विभाग के कृतकार्य प्रभारी प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्र को नामित किया गया है। जबकि विश्वविद्यालय के कुल सचिव परमानंद सिंह को संयोजक बनाया गया है। समिति में अंग्रेजी विभाग, एलबीएस गोंडा के प्रो वीसीएचएनके श्रीनिवास राव, हिंदी विभाग के प्रो जय शंकर तिवारी, संस्कृत विभाग के प्रो मंशा लाल वर्मा, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के डॉ अवनींद्र कुमार दीक्षित एवं विश्वविद्यालय वित्त समिति के सदस्य स...