समस्तीपुर, अगस्त 24 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में शनिवार की देर रात एक स्वर्णाभूषण दुकानदार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट की कोशिश की। जानकारी के अनुसार तेघड़ा बाजार निवासी एवं वर्तमान में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे दयानंद प्रसाद सोनी सोना चांदी की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह बेझाडीह विश्वकर्मा चौक से दुकान बंद कर वे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेझाडीह में सुनसान इलाके में पहले से घात लगाए बैठे चार पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कनपटी पर पिस्टल सटाकर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार किसी तरह जान बचाकर मौके से निकलने में सफल रहे और घटना की सूचना स्थानीय लोगों तथा पुलिस को दी। सूचना ...