आगरा, दिसम्बर 1 -- श्री गिरिराज जी सेवा मंडल 'परिवार' की ओर से गोवर्धन में दो दिवसीय 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में किया गया। संस्थापक नितेश अग्रवाल ने कहा कि गिरिराज महाराज की सेवा हमारा सौभाग्य है। इस वर्ष महोत्सव में भक्तों को दिव्य, अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव देने की पूरी तैयारी की गई है। चलते हुए बादलों के मध्य स्वर्ण हंसरथ पर विराजमान श्री गिरिराज धरण के दर्शन कर हर भक्त स्वयं को तीनों लोकों की कृपा प्राप्त करता महसूस करेगा। संरक्षक कपिल नागर ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम पूरे 7 दिनों तक भक्ति, संस्कृति और दिव्यता का अद्भुत संगम होंगे। 8 दिसंबर को वाटर वर्क्स स्थित गोशाला में छप्पन भोग एवं गो-पूजन, 17 दिसंबर को आमंत्रण यात्रा निकलेगी। 2...