रांची, जुलाई 17 -- रांची। स्वर्णरेखा पब्लिक हाईस्कूल में गुरुवार को बोर्ड परीक्षा में टॉप करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर शिखा कुमारी को आईपैड और 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। शिखा स्टेट टॉपरों की सूची में 10वें स्थान पर थीं। समारोह में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। स्कूल की सचिव झुनी देवी ने कहा कि छात्रों ने मेहनत और समर्पण से स्कूल का मान बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...