रांची, फरवरी 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड की स्वर्णरेखा नदी से बालू उठाव के खिलाफ रविवार को चोकसेरेंग गांव की महिलाओं ने दो घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि बालू माफिया द्वारा इलाके से अवैध तरीके से प्रतिदिन अंधाधुंध बालू का उठाव किया जा रहा है। इससे नदी के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि बाद में बालू घाट के लोगों ने आकर समझाया तब जाकर महिलाएं शांत हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...