जमशेदपुर, मई 27 -- सीतारामडेरा के समीप स्वर्णरेखा नदी में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिली है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकाला और जांच शुरू कर दी। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शव की पहचान नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि पांच महीने में स्वर्णरेखा के इस इलाके से यह पांचवीं लाश बरामद की गई है। जनवरी में एक छात्र का शव मिला था, जिसे आत्महत्या बताया गया था। मार्च में दो मामलों में नशे की हालत में डूबने की पुष्टि हुई थी, जबकि एक अन्य महिला का शव संदिग्ध हालात में नदी किनारे मिला था, जिसकी गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पाई है। इस मामले में भी पुलिस संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। शव की जे...