जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- मानगो वर्कर्स कॉलेज के पास शनिवार सुबह 11 बजे स्वर्णरेखा नदी के छठ घाट पर नहाने के दौरान एक वृद्ध पानी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोग जबतक उसे बचाने के लिए नदी में उतरे, तबतक वह काफी दूर जा चुका था। इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मानगो पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। लोगों ने बताया कि एक दिव्यांग वृद्ध नदी के तट पर पहुंचा और जूते उतारकर नदी में नहाने के लिए उतरा। जबतक लोग कुछ समझ पाते, वृद्ध नदी में बह गया। नदी किनारे वृद्ध का जूते और वॉकर बरामद किया गया है। मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और कुछ सामान बरामद किया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश की गई, पर पानी का बहाव तेज होने से उसे खोजा नहीं जा सका है। स्थानीय ल...