जमशेदपुर, जनवरी 28 -- सिदगोड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में डोंगा घाट में नहाने के दौरान डूबे 12 वर्षीय अंकुश कालिंदी का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से अंकुश की तलाश कर रही थी। इधर, बुधवार को रांची से एनडीआरफ टीम पहुंचने की संभावना है जो अंकुश को ढूंढने नदी में उतरेगी। बता दे कि सोमवार शाम अंकुश अपने साथियों के संग नदी में नहा रहा था। इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...