जमशेदपुर, अगस्त 30 -- साकची गांधी घाट पर शुक्रवार रात वृद्धा स्वर्णरखा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल वृद्धा को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। पूछताछ में वृद्धा ने अपना नाम लक्ष्मी नारायण यादव बताया और बताया कि वह बारीडीह की रहने वाली है। लोगों ने उससे आत्महत्या का कारण पूछा पर उसने इस संबंध में कुछ नहीं बताया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और वृद्धा को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...