आदित्यपुर, दिसम्बर 19 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में 45 वर्षीय अज्ञात अधेड़ महिला का शव मिला है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में महिला के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा कांदरबेड़ा पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला की डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...