रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। नमामि स्वर्णरेखा, जोहर स्वर्णरेखा के तहत रविवार को स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल रानीचुंआ से 21 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पहाड़ी मंदिर तक कावर यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से चलकर यह कांवर यात्रा चार जगहों पर रुककर पहाड़ी मंदिर पहुंची। यहां पर पहुंचकर सभी कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। यह यात्रा प्रत्येक वर्ष पीयूष पाठक के नेतृत्व में निकाल जाती है। यात्रा का मुख्य उदेश्य स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल एवं जल स्रोतों का संरक्षण है। कावर यात्रा में पीयूष पाठक के साथ 400 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्री में समाजसेवी तपेश्वर केसरी, महावीर मंडल के मंत्री सुभाष साहू, फूलचंद महतो, साहेर पंचायत के मधुबाला, राजमोहन महतो, आयुष पाठक, मनमोहन सिंह, हर्ष तिर्की एवं समाज के लोगों की मौजूदगी रही।

हिंदी ...