रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। स्वर्णरेखा नदी के पुनर्जीवन (रिवाइवल) के लिए केंद्र सरकार ने गंभीर पहल शुरू कर दी है। ओडिशा की महानदी के रिवाइवल परियोजना की तर्ज पर अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्वर्णरेखा नदी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का आदेश जारी किया है। मंत्रालय ने इस कार्य की जिम्मेदारी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट प्रोडक्टिविटी (आईएफपी) को सौंपी है, जो स्वर्णरेखा से जुड़े पूरे कैचमेंट एरिया, जलप्रवाह, अतिक्रमण, पर्यावरणीय प्रभाव और संरक्षण उपायों पर व्यापक अध्ययन कर रही है। गौरतलब है कि स्वर्णरेखा नदी पिछले कई वर्षों से प्रदूषण, अतिक्रमण, रेत खनन और कटाव जैसी समस्याओं से जूझ रही है। नदी के जलस्तर में गिरावट, प्रवाह में कमी और किनारों के क्षरण ने स्थानीय पारिस्थितिकी और आजीविका पर प्रतिकूल ...