घाटशिला, नवम्बर 29 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। पोटका प्रखंड की आसनबनी पंचायत के तिलामुड़ा मौजा स्थित स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर 12 करोड़ रुपये से पुलिया बनेगी। इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के अंतर्गत होगा, जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार ने किया। उन्होंने कहा कि यह पुलिया क्षेत्र की बहुउद्देशीय आवश्यकताओं को पूरी करेगा और स्थानीय जनता को जमशेदपुर, घाटशिला और पश्चिम बंगाल आने-जाने में अत्यधिक सुगमता प्रदान करेगी। आने वाले समय में यह मार्ग न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए विकास की नई राह साबित होगा। इस पुलिया विकसित पोटका के निर्माण की नींव साबित होगी, साथ ही साथ इससे स्वास्थ, रोज़गार और शिक्षा आसानी से उपलब्ध होगा। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो...