जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर। स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर चार साल पूर्व लगाई गई कपड़ा अपघटन मशीन बिना इस्तेमाल के बेकार हो गई है। इस मशीन का विधिवत उद्घाटन नौ जून 2021 को हुआ था। पर क्षमता कम होने के कारण उक्त मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है। लाखों की मशीन में जंग लग चुका है। उसके ऊपर मकड़ी के जाले लग गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सह जुस्को यूनियन के पूर्व पदाधिकारी श्रीकांत देव ने यह मामला उठाते हुए सवाल किया है ऐसे उपकरण को लगाने का क्या फायदा, जिसका उपयोग न हो। काश, अधिक क्षमता वाली मशीन लगाई गई होती। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि नदी के साथ-साथ वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के सुझाव पर वास्तव में एक बेहतर पहल की गई थी। इसके तहत जमशेदपुर पूर्वी के तत्कालीन विधायक सरयू राय ने विधायक निधि से इस मशीन को लगवाया था। दरअ...