घाटशिला, फरवरी 17 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित स्वर्णरेखा कॉलोनी में रविवार की दोपहर झाड़ियों में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। इसके कारण कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। हवा के कारण आग कॉलोनी के घरों की ओर बढ़ने लगी। ग्रामीण आग पर काबू पानी की कोशिश में जुट गए। कॉलोनी के पुरुष, महिलाएं और बच्चों के काफी मशक्कत से आग बुझाई। आग से कॉलोनी की पानमनी मुर्मू का बिजली तार जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...