जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार स्वर्णरेखा नदी घाट और दोमुहानी घाट को मॉडल छठ घाट के रूप में विकसित किया जाएगा। इन घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम घाटों पर पक्की सीढ़ियों की मरम्मत, रंगीन रोशनी, टेंट, चेंजिंग रूम और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करेगी। छठ के दौरान घाट क्षेत्र को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि अर्घ्य के समय पर्याप्त रोशनी मिल सके। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात करने का निर्णय लिया है। ये टीमें नदी किनारे निगरानी रखेंगी, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही, भूले-भटके व्यक्तियों ...