धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद चक्रधरपुर मंडल के कांड्रा-चांडिल खंड में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दो से पांच फरवरी तक आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी। तीनों दिन वापसी में 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा से ही धनबाद लौटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...