जमशेदपुर, जून 20 -- टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की समय सारणी में सुधार की जरूरत है। यात्री सुविधा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व जोन जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने रेल महाप्रबंधक को यह पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि धनबाद से टाटानगर आने में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को 5 घंटे 55 मिनट लगता है, जबकि टाटानगर से धनबाद स्वर्णरेखा पहुंचने में ट्रेन 6 घंटे 35 मिनट का समय लेती है। रेलवे फैंस शशांक शेखर स्वाई के माध्यम रेलमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड और पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को भी पत्र भेजा गया है, ताकि परिचालन समय में सुधार हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...