प्रयागराज, नवम्बर 11 -- हनुमानगंज। सुदर्शन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ‌एवं विश्व आयुर्वेद मिशन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को त्रिवेणीपुरम, झूंसी में नवजात से लेकर 16 वर्ष की आयु तक के 172 बच्चों को स्वर्ण बिंदु के रूप में स्वर्णप्राशन की खुराक दी गई। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ जीएस तोमर ने स्वर्ण बिंदु के लाभ के संदर्भ में बताया स्वर्णप्राशन से बच्चों को दीर्घायु, ऊर्जा, मेधाशक्ति व रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ बाल्यावस्था में होने वाले सामान्य रोगों से भी लड़ने की शक्ति में भी वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...