कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। बोदरवार बाजार में स्थित भगवन्त पाण्डेय पीजी कालेज की छात्रा अर्पिता सिंह ने गृहविज्ञान विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। अर्पिता को इस गौरव के लिए 25 अगस्त को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील पांडेय ने दी। बीते वर्ष भी गृहविज्ञान में इस महाविद्यालय की छात्रा रीता मद्धेशिया ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया था। लगातार दूसरे वर्ष इस उपलब्धि मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक अखिलेश पाण्डेय ने अर्पिता सिंह और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में बेहतर परिणाम की प्रेरणा मिलती है। लगातार दूसरे वर्ष गृह विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्...