शामली, जुलाई 4 -- शामली। बुधवार देर रात्रि शहर के एमएसके रोड स्थित एक बारातघर में मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज और राष्ट्रीय सोनार समाज एसोसिएशन द्वारा समाज के भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने स्वर्ण कला बोर्ड का गठन कराने की मांग उठाई। बुधवार देर रात आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी और सचिव ललित वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में स्वर्णकार समाज की एकजुटता बनाये रखने, समाज की राजनितिक भागीदारी, समाज में आर्थिक रूप स कमज़ोर व्यक्तियो की सहायता, समय समय पर समाज की ओर से रक्तदान शिविर, शामली से गुज़रने वाली कावड़ यात्रा में सहयोग, समाज की धर्मशाला और मंदिर का निर्माण, धारा 411, 412 में संसोधन, समाज के बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, शरीर को व्यायाम और योग स मज़बूत बनाये रखना तथा जल्दी ...