महाराजगंज, मार्च 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर में स्वर्णकार संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। नगर स्थित वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर सुनार पट्टी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वर्णकार समाज के लोगों ने दुर्गा मंदिर के पास एकत्र होकर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाइयां दी। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के नगर अध्यक्ष दिनेश सोनी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के बताए मार्ग पर चलने के लिए सभी स्वर्णकार समाज से आग्रह किया। होली के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत और भक्त प्रह्लाद व होलिका के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्वर्णकार संघ महामंत्री वैष्णो कुमार सोनी, सभासद जितेंद्र वर्मा, बीरन प्रसाद स्वर्णकार, नंदलाल सोनी, संदीप सोनी, प्रभात ...