पिथौरागढ़, जून 17 -- पिथौरागढ़। नगर में स्वर्णकार संघ के संरक्षक इन्द्र लाल वर्मा का 87वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है। मंगलवार को स्वर्णकारों ने बाजार बंद रखी। इस दौरान वर्मा-चौधरी समाज व पिथौरागढ स्वर्णकार संघ पुराना बाजार के स्वर्णकारों ने शोक सभा की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वर्मा के निधन पर निर्मल चौधरी, एमएल वर्मा, नवीन चौधरी, रामदेव वर्मा, दीपक चौधरी, मुकुल चौधरी, यश चौधरी, कृष्णा वर्मा, अनिल वर्मा, नवीन वर्मा, अभय वर्मा, पूरन लाल वर्मा, बसन्त वर्मा, सुनील वर्मा, पार्षद सुशील खत्री आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...