चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। स्वर्णकार चतरा नगर समिति के अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने प्रेषित पत्र में कहा कि संगठन के कुछ पूर्व पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनैतिक हस्तक्षेप, कार्य में बाधा और षड्यंत्रकारी गतिविधियों से वे मानसिक रूप से परेशान थे। रामकुमार प्रसाद का आरोप है कि समिति के पूर्व अध्यक्ष सहित कुछ सदस्य उनके कार्यकाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे और पंचायत चुनाव से जुड़े झूठे आरोप उन पर लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन के दैनिक कार्यों में अनावश्यक दखल, अपमानजनक व्यवहार और उनके द्वारा सुधार के प्रयासों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...