मधुबनी, अगस्त 9 -- हरलाखी,एक संवाददाता। सोठगांव में स्वर्णकार के घर में हुई डकैती कांड के छः महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस इसका उदभेदन करने में नाकाम रही। जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में एक दर्जन डकैत स्वर्णकार के घर के मेन गेट को गैस कटर से काटते देखे गए थे। इतना ही नहीं वे लोग मोबाइल से बात भी कर रहे थे। बीस मिनट के अंदर बीस लाख रुपये की डकैती हुई थी। सोठगांव के श्याम स्वर्णकार के बड़े भाई शिवशंकर ठाकुर और उसकी पत्नी को घर मे बंधक बनाकर डकैती के वारदात को अंजाम दिया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित स्वर्णकार के घर मे सोने की कई मूर्तियां रखी थी। जिसे डकैतों ने लूट लिए। बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हमसे पहले का मामला है। कांड का हम एक बार समीक्षा कर लेते हैं। जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा...