मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहू रोड स्थित एक मैरिज हॉल में बिहार राज्य स्वर्णकार संघ का संवाद एवं मिलन समारोह रविवार को जिला इकाई द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में उत्तर बिहार के स्वर्णकार शामिल हुए। समारोह में सरकार से मांग की गई कि स्वर्णकार समाज आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। सरकार इन्हें सत्ता में भागीदारी के लिए अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करे। समारोह में कला एवं शिल्प आयोग के गठन, आर्म्स लाइसेंस के लंबित आवेदन स्वीकृत करने, धारा 411 और 412 में बदलाव करने की मांग की गई। निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल हमारे समाज के लोगों को प्रत्याशी बनाएगा हमारा समाज उसे वोट देकर जीताने का काम करेगा। जल्द ही पटना में समाज की एक वृहद रैली करने पर भी सहमति बनी। इससे पहले समारोह का उद्घाटन अख...