बलिया, मई 17 -- बिल्थरारोड। नेहरू युवा केंद्र की ओर से लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता बुधवार और गुरुवार को आयोजित हुइ। इसमें जिले के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत कर श्रेष्ठता सिद्ध की। आयोजन समिति के सचिव रत्नेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें बलिया के अरुण राजभर ने जूनियर बालक 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं सिद्धांत कुमार ने रजत पदक व सुमंत कुमार ने 65 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसमें दो खिलाड़ी पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम का हिस्सा बनेंगे। प्रशिक्षक उदित राज गुप्त एवं राज्य स्तरीय रेफरी और अर्शिल अयाज ने मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल...