फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बाद जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में चौंकाने वाली त्रुटियों की भरमार सामने आई है। हालात ऐसे हैं कि छह माह पहले दिवंगत हो चुके पिता-पुत्र अब भी मतदाता सूची में 'जिंदा' हैं और मजाकिया लहजे में लोग कह रहे हैं कि चुनाव के दिन ये लोग 'स्वर्ग' से धरती पर वोट डालने आएंगे। ड्राफ्ट सूची में मृतकों के नाम दर्ज होना कोई इक्का-दुक्का मामला नहीं, बल्कि कई बूथों पर यह स्थिति देखने को मिल रही है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने एसआईआर फार्म इनके नाम का भर कर दिया ही नहीं, बावजूद इसके एसआईआर के बाद जारी सूची में दिवंगत के नाम दर्ज हैं। हालांकि अभी दावा और आपत्तियां ली जा रही हैं। एसआईआर के दौरान पता बदलने वालों की परेशानी और बढ़ गई है। किसी का मकान बदला तो पूरा परिवार अलग-अलग बूथों में ...