छपरा, नवम्बर 25 -- डोरीगंज, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पश्चिमी बलुंआ गांव में स्वर्गीय सुनेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम, समाजसेवी जयमित्रा देवी, मुखिया बबलू राय , सरपंच जयशंकर प्रसाद यादव, बीडीसी सदस्य अधिवक्ता ओमप्रकाश राय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने कहा कि आज के जमाने में एक इंच जमीन के लिए मारपीट व हत्या हो रही है और साढ़े तेरह कट्टा जमीन दान दे कर पश्चिमी बलुंआ निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र हरदन राय ने समाज के लिए उदाहरण देने का काम किया है। पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि हरदन राय ने जो कीर्ति का काम किया है व...