रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि जहां एक ओर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम विदाई का शोक संपूर्ण झारखंड में गूंज रहा है। वहीं नेमरा गांव की मिट्टी में इन दिनों एक अजीब-सी खामोशी भी बसी हुई है। इसी शोक की घड़ी में गुरुवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और रामगढ़ की स्थानीय विधायक ममता देवी ने भी नेमरा पहुंचकर दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता नहीं, परिवार का हिस्सा थे शिबू सोरेन ऐसा भाव हर आने-जाने वाले की आंखों में झलक रहा था। मंत्री इरफान अंसारी ने शोकसंतप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि शिबू सोरेन का जीवन एक विचारधारा है। जिसे झारखंड आने वाली पीढ़ियां पढ़ेंगी और अपनाएंगी। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर भी गहरी संवेदना जताई। वहीं रामगढ़ की विधायक ममता देव...