जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- जमशेदपुर। स्वर्गीय रामकृष्ण की स्मृति में तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 जनवरी से रेलवे सेरसा टाटा ग्राउंड, लोको कॉलोनी में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 28 जनवरी तक चलेगी, जबकि फाइनल मुकाबला अंतिम दिन खेला जाएगा।पीपुल्स क्रिकेट यूनिटी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क Rs.4000 निर्धारित किया गया है। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ Rs.40,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं उपविजेता को ट्रॉफी समेत Rs.30,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।टूर्नामेंट में अधिकतम 16 टीमों को ही प्रवेश मिलेगा। लीग एवं नॉकआउट मुकाबले 8-8 ओवर के होंगे, जबकि फाइनल मैच 10-10 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा।मैचों में खन्ना सुपर ...