चक्रधरपुर, जुलाई 23 -- चक्रधरपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को स्वर्गीय मुन्ना खान के चांदमारी स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। पार्टी नेताओं ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि झामुमो सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।ज्ञात हो कि मुन्ना खान के निधन के समय झामुमो जिला कमेटी के सदस्य दिल्ली में दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलने गए हुए थे। शोक व्यक्त करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, अकबर खान, प्रेम मुंडरी, रामलाल मुंडा, मोनिका बोयपाई सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...