जामताड़ा, जुलाई 18 -- स्वर्गीय मदन पांडेय के 25 वें पुण्यतिथि पर किया याद नारायणपुर,प्रतिनिधि। भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय मदन पांडेय के 25 वें पुण्यतिथि पर गुरुवार को भाजपा,आजसू,झामुमो सहित विभिन्न राजनीतिक दल व समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर दुर्गा मंदिर के समीप बने प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने नारायणपुर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप स्वर्गीय मदन पांडेय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित की। उन्होने स्वर्गीय मदन पांडेय के पुत्र पिंटू पांडेय और घर के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग किया। इसके पश्चात उन्होनें दुर्गा मंदिर प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व एक जनसभा का आयोजन किया। मौके ...