पलामू, जनवरी 1 -- पांकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पिपरा कला गांव में स्वर्गीय बजरंगी प्रजापति की तीसरी पुण्यतिथि, श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक योगदान को स्मरण किया। पांकी के विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि स्वर्गीय बजरंगी प्रजापति समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन गरीबों, शोषितों एवं जरूरतमंदों के हित में कार्य किया। ऐसे व्यक्तित्व समाज को नई दिशा देते हैं और उनकी सोच आज भी प्रासंगिक है। स्वर्गीय बजरंगी प्रजापति का जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा है। श्रद्धांजलि सभा में अन्य वक्ताओं ने प्रजापति जनकल्याण समूह की ओर से समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन कठिन परिस्...