पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के किन्नी गांव में सोमवार को स्व अनिल चौरसिया की 13वीं पुण्यतिथी समर्पण के साथ मनाई गई। डालटनगंज के विधायक सह स्व. अनिल चौरसिया के पुत्र आलोक चौरसिया ने पूर्व सांसद मनोज कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरीय भाजपा नेता श्याम नारायण दूबे आदि के साथ प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक आलोक चौरसिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अपने पिता के संघर्ष और जनता के समर्थन से ही वह तीसरी बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनका दायित्व है कि क्षेत्र की गरीब, शोषित, पिछड़ी आबादी के जीवन में खुशियां लाने के लिए ताउम्र संघर्ष करते रहे हैं। उनका संकल्प है कि वे इस दायित्व के निर...