रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली के मद्देनजर शनिवार को स्वर्गाश्रम में खाद्य प्रतिष्ठानों की चेकिंग की। इस दौरान एक प्रतिष्ठान से विभागीय टीम ने तीन खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। नमूनों का जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि केसर पेड़ा, गोंद और बेसन के लड्डू का सैंपल चेकिंग में लिया गया है। जांच में सैंपल फेल होते हैं तो संबंधित दुकान के संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पांच प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर संचालकों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री के उपयोग और सामग्री का पक्का बिल भी प्रतिष्ठान में हर समय उपलब्ध रखने के लिए कहा गया। चेकिंग में नायब तहसीलदार वैभव जोशी, पटवारी व...