शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा से जुडे अभ्यर्थियो के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है। जिसमें हाईस्कूल पास होना अनिवार्य एवं उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो, ऐसे अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि इच्छुक व्यक्त्तियों के लिए शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान कर रही है। योजनान्तर्गत उद्योग व सेवा क्षेत्र से जुडे व्यक्तियों को 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, ऐसे इच्छुक युवक-युवतियां उद्योग - सेवा के लिए आवेदन कर सकता है।योजना के लिए आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए और न ही उसने या उसके परिवार ने भारत सरकार-राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो। आवेदन ऑनलाइन बेवसाइट www.diupmsme.upsdc.gov. in...