सहारनपुर, जून 6 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने बैंकर्स को स्वरोजगार स्थापना में सक्रिय सहयोग करने तथा एसबीआई को लंबित पत्रावलियों को एक हफ्ते में निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मनीष बंसल ने बैंक प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि बैंक अधिक से अधिक ऋण योजनाओं को स्वीकृत कराएं। सभी बैंकों एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वकांक्षी योजना में फोकस करते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष यथाशीघ्र ऋण वितरण की कार्रवाई की जाए। अनावश्यक आपत्ति लगाकर ऋण यो...