गुमला, दिसम्बर 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला कृषि विज्ञान केंद्र में जिला उद्यान विभाग द्वारा संपोषित 25 दिनी माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया गया। यह प्रशिक्षण 20 नवंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 25 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उद्यानिकी से जुड़ी व्यावहारिक व तकनीकी जानकारियां दी गईं। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. तमन्ना परवीन ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि फल, सब्जी, पुष्प उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन और बागवानी आधारित स्वरोजगार से युवाओं की आय बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से सीखे गए ज्ञान को व्यवहार में लाने की अपील की।विशिष्ट अतिथि महेंद्र भगत ने कहा कि उद्यानिकी आज लाभकारी व्यवसाय बन चुका है और सही तकनीक से युवा आ...