साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत शनिवार को बरहड़वा प्रखंड मुख्यालय परिसर में परिसंपत्ति वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक निशात आलम थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएलपीएस बीपीएम फैज आलम ने की। मुख्य अतिथि विधायक निसात आलम समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक निसात आलम ने सभी सखी मंडल की दीदियों को स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में योजना को लेकर खासकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरुकता की कमी है। इसी उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि कौशल्य योजना के तहत 3 ...