जामताड़ा, नवम्बर 10 -- स्वरोजगार से जुड़कर प्रियंका दे रही हौसले को उड़ान, बनी प्रेरणाश्रोत जामताड़ा,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के मुराबहाल की रहने वाली प्रियंका ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वाली प्रियंका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने जीवन को बदल दिया है। आज, वह न सिर्फ आत्मनिर्भर हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गई हैं। प्रियंका ने बताया कि वह स्नातक तक पढाई की है। पति खेती का कार्य करते हैं। परंतु उससे उनके परिवार का भरण पोषण सही ढंग से नहीं हो पा रहा था। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बदल दिया है। उन्होंने 2017 में जेएसएलपीएस के तहत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण लिया और रोजगार ...