प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 17 -- - प्रतापगढ़, संवाददाता। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गोंडे पहुंचे विधायक रानीगंज डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि लाभार्थी प्रशिक्षित होकर अपने हुनर में वृद्धि कर रहे हैं। स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ आर्थिक विकास होता है। विधायक डॉ. आर के वर्मा ने नौकरी के अलावा स्वरोजगार होने पर बल दिया। कहा कि स्वरोजगार से हम दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं और अपने घर परिवार के बीच रहते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। एलडीएम गोपाल शेखर झा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ओर से संचालित लोन योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने आरसेटी परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। संचालन वितीय साक्षरता एवं ऋण समन्वयक शिशिर खरे व धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन ने किया। इस दौरान फैकेल्टी बबिता सिंह, संजीव कुमार, अमृता दुबे, शांतनु शेखर सिंह, व...