सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा ही सुखद नजारा तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहले चरण में जिले की एक लाख 88 हजार 980 जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। इस राशि से महिलाएं स्व-रोजगार की शुरुआत कर सकेंगी, साथ ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगी। इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो प्रसारण किया गया। इस दौरान सीवान जिले में 5 लाख 43 हजार से अधिक महिलाएं इससे जुड़कर लाइव प्रसारण देखीं। टाउन हॉल में कार्यक्रम में एक हजार से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं। इससे पूर्व टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वी...