हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी। साहू समाज की ओर से हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शन के साथ स्वरोजगार शिविर का समापन हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जाधारी रेनू अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री विनीत अग्रवाल, महिला अध्यक्ष वैश्य महिला समिति मंजू वाष्र्णेय, दया सनवाल, अमित अग्रवाल ने किया। साहू समाज की महिला अध्यक्ष शशि साहू ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र हस्त निर्मित उत्पाद रहे। जैसे धूपबत्ती, करवाचौथ के लिए ऐंपण से सजी थालियां, मूंग की दाल और उड़द की दाल की बड़ी आदि। यहां पूजा साहू, नीतू राठौर, सुनीता साहू, वंदना साहू, प्रियंका राठौर, रूपा साहू, सीता साहू, रेखा साहू, बीना साहू, लक्ष्मी साहू, निधि साहू, प्रगति साहू, पलक साहू, प्रिया साहू, नेहा साहू, बाबूलाल साहू, दशरथ प्रसाद साहू, सुखनंदन स...